135+ Intezaar Shayari in Hindi – जब इंतज़ार भी मोहब्बत बन जाए

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट उनके लिए है जो किसी के इंतजार मे हैं, अगर आप भी किसी अपने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो ये पोस्ट आपके दिल को छू जाएगी। यहाँ हम लाए हैं सबसे खूबसूरत और दर्दभरी Intezaar Shayari in Hindi, साथ ही इस पोस्ट में आपको मिलेंगी HD Intezaar Shayari Images, जिन्हें आप Instagram, Facebook और WhatsApp Status पर शेयर करके अपने इंतज़ार का एहसास दूसरों तक पहुँचा सकते हैं।

Intezaar Shayari in Hindi इंतज़ार करने पर शायरी

💔 तेरे लहजे से क्यों लगा मुझे,
तू मेरे रूठने से 🥺 राजी है। 💞

intezaar shayari ()

😢 तू छोड़ गया तो क्या ग़म है,
तेरे साथ भी बरबाद थे, 💔 तेरे बाद भी। 😔

intezaar shayari ()

💗 वो मेरी आखिरी मोहब्बत थी,
जो तुझसे पहली बार 💞 हुई थी। 🩷

intezaar shayari ()

🥺 खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो,
तुम्हें तो ठीक से बिछड़ना भी 😔 नहीं आता। 💔

intezaar shayari ()

❤️‍🔥 मेरी रूह में इतने अंदर तक बस चुके हो तुम,
कि तुम्हे भूल जाने के लिए 😢 एक बार मरना ही पड़ेगा। 💔

intezaar shayari ()

💞 जब तुम्हे लगे तुम सिर्फ मेरे हो,
तब आने में बिल्कुल भी 💗 देरी मत करना। 🥺

intezaar shayari ()

😔 मुझे मुझसे मिलने के लिए,
एक पुराने दोस्त से 🩷 मिलना पड़ता है। 💔

intezaar shayari ()

💔 दिल ही नहीं लगता तुम्हारे बगैर,
खुद को बहुत उलझाता हूँ 😢 मैं इधर उधर। 🥺

intezaar shayari ()

😢 शायद अब कभी लौट ना पाऊं मैं,
ग़म ने ऊँची बोली लगाकर 😔 खरीद लिया है मुझे। 💔

intezaar shayari ()

🩷 अभी बाकी है बिछड़ना उससे,
अभी मुकम्मल ये 💞 कहानी कहाँ है। 🥺

intezaar shayari ()

😢 उसने समझा ही नहीं मेरे जज़्बातों को,
मैंने हर अल्फाज़ के पीछे 💔 लिखा था मोहब्बत है तुमसे। 😔

intezaar shayari ()

💔 तुम अब भी हो मेरे दिल में लेकिन,
एक ज़ख्म के तौर पर 💗 जो मुझे तकलीफ देता है। 😢

intezaar shayari ()

😇 तुम्हारे बाद खोने के लिए कुछ नहीं रहा,
तुम मेरी ज़िंदगी का 💔 आख़िरी नुक़सान थे। 🥺

intezaar shayari ()

😢 ए खुदा उसकी यादों को मेरे ज़ेहन से निकाल दे,
अब तो मैं उससे 💔 मोहब्बत भी नहीं करता। 😔

intezaar shayari ()

💞 दिल रोज़ पूछता है तुम्हारे बारे में,
और मैं रोज़ कहता हूँ 💔 बस आते ही होंगे। 😢

intezaar shayari ()

💔 अब ऊपर जाकर,
मैं बाकी के 6 जन्म ❌ cancel कर दूँगा। 🥺

intezaar shayari ()

💗 इस जन्म में ना सही,
अगले जन्म में फिर कोशिश 🩷 करूंगा तुझे पाने की। 😇

intezaar shayari ()

💞 जहां सब साथ छोड़ दें,
वहां मुझे 😢 याद कर लेना तुम। 💔

intezaar shayari ()

💔 बेसबरी से मेरा दिल चूर चूर हो गया,
कोई था ऐसा जो 🥺 मुझसे दूर हो गया। 😢

intezaar shayari ()

😇 कमियां हैं तो रहने दो जनाब,
खुद को खुदा थोड़ी 💗 बनाना है। 🩷

intezaar shayari ()

💞 मोहब्बत तो आज भी है,
बस एहसास नहीं होने देते, 😔 रोज़ मरते हैं खुद को लाश नहीं होने देते। 💔

intezaar shayari ()

💔 अगर मेरे नसीब में तेरे लिए रोना लिखा है,
तो ये रस्म भी हम 🥺 पूरी शिद्दत से निभायेंगे। 😢

 

intezaar shayari ()

😢 उसने छोड़ दिया तो भी सलीका देखो,
मुझे संभालने की कोशिश 💔 भी ना की। 😔

intezaar shayari ()

😔 बड़ी साजिश की होगी घरवालों ने,
मलाल तो इस बात का है 💞 तुम भी उनकी बातों में आ गए। 💔

intezaar shayari ()

💔 दूर दूर तक कुछ नज़र नहीं आता,
उसे आना होता तो अब तक 😢 लौट आता। 🥺

intezaar shayari ()

😢 मना सकते हो तो मना लो,
इस बार गए तो 💔 वापस नहीं आयेंगे। 😔

intezaar shayari ()

🥺 निकलते निकलते निकल ही गया वो शख्स,
यकीन मानो मेरा तुम, 😢 मैंने हाथ थामने में जान लगा दी थी। 💗

intezaar shayari ()

💗 इस तरह याद आके बेचैन ना किया करो,
एक ही सज़ा 💞 काफी है पास नहीं हो। 🥺

intezaar shayari ()

💔 ब्याज भरती रहेंगी उम्र भर मेरी आँखें,
तुझे देखने का 🩷 उधार जो कर रही है मेरी आँखें। 😢

intezaar shayari ()

😔 मुझे अब साँपों से डर नहीं लगता,
कई साल एक ज़हरीली 💔 नागिन को पाला है मैंने। 🥺

intezaar shayari ()

😢 सोचो कितने सताए हुए लोग हैं वो,
जो कहते हैं प्यार 💞 व्यार कुछ नहीं होता। 💔

🥺 मेरे होने का असर तुम पर,
मेरे ना होने के बाद 💔 होगा। 😢

intezaar shayari ()

💔 बेचे हैं कई ख्वाब मैंने,
कीमत बस 🩷 मैं ही जानता हूँ। 😔

💞 ना रख इश्क़ में इम्तेहान,
मैं अनपढ़ हूँ, तेरी याद के सिवा 💗 कुछ नहीं आता। 🥺

😇 तुम मेरे ज़ेहन से उतर जाओ,
मैं तुम्हें उम्र भर 💔 दुआ दूँगा। 🩷

😊 कैसे हो इतना तो पूछ ही सकते हो,
ये बात तो इश्क़ में 😢 नहीं आती। 💗

intezaar shayari ()

🥺 हँसता हुआ वो लम्हा नम हो गया,
मेरा लोगों से मिलना अब 💔 कम हो गया। 😔

💞 कभी कभी खो भी जाना चाहिए,
ये जानने के लिए कि 😇 कौन तलाश करने आया है। 💗

💔 कुछ जीतने पर भी दिल खुश नहीं होता पापा,
कुछ ऐसा हार गया हूँ 🩷 जो जीत से ज़्यादा ज़रूरी था। 😢

intezaar shayari ()

🥰 ना जाने कौन सी खुशबू से तू बनाया गया है,
तेरी महक तेरी तस्वीर 💞 से भी आती है। 🩷

🌊 ये समंदर भी बड़ा बेरहम निकला,
जान लेकर लहरों से कहता है 💔 के लाश को किनारे लगा दो। 😢

💗 ज़िंदगी उन्हीं की रंगीन है,
जो रंग बदलना 😊 जानते हैं। 😇


 

Leave a Comment