दोस्तो आज की हमारी पोस्ट उन के लिए है जो दिल से निकलते हैं और सीधे किसी के दिल को छू जाते हैं। यहाँ हम लेकर आए हैं सबसे सुंदर और Heart Touching Shayari in Hindi, जो मोहब्बत, जुदाई, यादें, तन्हाई और ज़िंदगी के हर एहसास से जुडी हैं। साथ ही आपको मिलेंगी HD Heart Touching Shayari Images, जिन्हें आप Instagram, Facebook और WhatsApp Status पर शेयर करके अपने दिल की बात दूसरों तक पहुँचा सकते हैं।
Heart Touching Shayari in Hindi हार्ट टचिंग शायरी
💕 तेरे ना होने का मुझे मलाल 🥰 एक तरफ,
तू मेरा क्यों ना हुआ ये सवाल 💟 एक तरफ,
यकीन मान मैं खुश हूं मगर, तू जब संग था वो साल 🔸 एक तरफ.
🖤 तेरे बिछड़ने से बस फर्क 👉 इतना हुआ,
तेरा गया कुछ नही, मेरा बचा कुछ ❤🔥 नही.
♥ ना जाने कितने कपड़े 🔸
अलमारी में लटके रह गए,
तेरा बिछड़ना मेरी जवानी के 🩷 शौक खा गया.
❤ मिलो का सफर 🥰 पल भर में बरबाद हो गया,
जब उसने कहा, कहो कैसे आना 🥰 हुआ.
🥰 मोहब्ब्त हमारी यूं 🥰 मात खा गई,
दोनो राजी हुए तो जात 🌹 खा गई.
😍 चाहे वो मेरे नसीब 🔸
में मेरा हमसफर ना हो,
पर मैं खुशनसीब हूं की वो मेरी 💘 मोहब्बत है.
🤩 अगर लिखने लगू 🥰 किरदार उसका,
तो मैं खुद को भूल जाऊं. 🖤
🥳 कलम से लिख नहीं सकते 👉 उदास दिल के अफसाने,
हम तुम्हे दिल से याद करते हैं, बाकी तुम्हारे दिल की खुदा 🔹 जाने.
😊 भरोसा टूटा है, 🥰 वहम की दवाई मत दो,
कहीं और जाकर शरीफ बनो, मुझे सफाई 💝 मत दो.
💟 ना तंग कर 🥰 जीने दे जिंदगी,
हम तेरे आगे हार गए हैं. 🙈
💘 कर लेंगे सबर के 🥰 तू किस्मत में नही,
दिल लगाएं गैर से, ऐसी भी फितरत 🩵 नही.
💝 अब पहले जैसी नहीं 🥰 रही ये जिंदगी,
किसी से बात करें तो भी बुरे, ना करें, तो भी 🩷 बुरे.
💓 मेरा प्यार भी 🥰 धोखा,
मेरा यार भी धोखा, मेरा किरदार भी 💔 धोखा.
❤🔥 तेरे जाने से 🥰 डर गया हूं मैं,
ये डर ना मेरी जान ले 🖤 लेगा.
🌹 किसी एक के लिए रहना, 👉 और फिर उसी का रह जाना,
सबके बस की बात 🙈 नही.
🙈 वो इतेफाक से 🥰 रस्ते में मिल जाए कहीं,
बस इसी शोक ने हमे आवारा 🔸 बना दिया.
🩵 इश्क ज़हर से 🔸
शर्त लगाया करता था,
कौन एक दिन मैं कितने आशिक मरेगा. 💘
🩷 ये जिस जगह तूने 💟 मुझे लाकर छोड़ा है,
तमाम उम्र मेरी लौटने में ❤🔥 गुजरेगी.
🔹 उन लोगो का 🥰 क्या हुआ होगा,
जिन्हे मेरी तरह गम ने मारा 🔸 होगा,
💕 शायद अगली एक 🥰 कौसीस तकदीर बदल दे,
ज़हर तो जब जी चाहे खाया जा सकता है. 💝
🖤 कोई खुश था 🥰 तुम्हारे लिए,
और तुम्ही ने उसकी वो खुशी छीन ली. 🩷
♥ मौत खड़ी 🥰 देखती रह गई मुझको,
मेरे अपनो ने मुझे मार 🔹 दिया.
❤ तेरे दीदार से पहले 🥰 की बात है,
हम जैसे लोग इश्क से दूर रहा करते थे. 💘
🥰 एक तुझे देख लेने 💟 से मुझे,
ये सारी दुनियां हसीन लगा करती थी. 💟
😍 इस तराह से भी हम 🥰 उनसे प्यार करते रहे,
उसने कहा था मेरा इंतज़ार करना, और हम इंतज़ार 🔸 करते रहे.
🤩 कुछ ख्वाब थे 🥰 जो आने को अड़े रहे,
मैने भी नींद नहीं ली, वो भी दरवाजे पर खड़े रहे. 🖤
🥳 दिल में उतरने हैं कई 🥰 ख्याल आपके,
और उसके बाद मैं अपना भी नहीं रहता हु. 💘
😊 तेरे साथ बिताए कुछ 👉 वो हसीन पल,
ना जाने क्यों मेरे दिल को “खंजर” की तरह चिर जाते है. ❤🔥
🥺 तुम्हारे पास तो फिर भी 🥰 तुम हो,
मेरे पास तो मैं भी नहीं। 💔
💟 अगले मोड़ पर सकून 🥰 होगा,
चल जिंदगी थोड़ा और चलें। 🔹
🖤 हाए कोई हमसे पूछो 🥰 जुदाई का दर्द,
गांव भी छूट क्या, मोहब्बत भी छूट गई। 💔
💘 बाते कुछ ऐसी बोली 💟 उसने,
मुझे अपनी पसंद से ही नफरत हो गई। 😢
💓 जब बात तुम्हारी आई, 🔸 मैने तुम्हारे अलावा किसी की नहीं सुनी,
जब बात मेरी आई, तुमने मेरे अलावा सबकी सुनी। 🖤
❤️ बेवफा नहीं, तुम बे रहम 🥰 हो,
तबाह करके बोलते हो खुश रहो। 💔
💕 उसे समझाते समझाते 🥰 थक गए,
फिर एक दिन खुद को समझाकर उसे जाने दिया। 😔
♥ जिन लोगो को मैं खोना नहीं 🥰 चाहता,
उनसे मैं बहस नहीं करता चाहे जीत हो या हार। 🩷
❤🔥 कुछ तो खोया होगा 🥰 उसने भी मेरी तरह,
मैने चाहत खो दी तो उसने बेहद चाहने वाला। 💟
😍 मुझे लिख कर कहीं महफूज 🥰 कार्लो तुम,
तुम्हारी यादास्त से निकलता जा रहा हूँ मैं। 🖤
🩵 वो जो ना आने वाला 🥰 है ना उसी से हमको मतलब है,
आने वाले से क्या लेना, आते जाते रहते हैं। 💘
🔸 गुनाहों का हिसाब मुझसे मत 🥰 मांग मेरे मालिक,
कलम तो तेरी ही चली थी मेरी तक़दीर लिखने में। 💝
🩷 मुझे समझने की 👉गलती मत 👉 करना,
मैं वहाँ भी मुस्कुराया जहाँ टूट चुका था। 😞
💞 समय ने बुरा बनाया है 🥰 मुझे,
वरना एक समय में मैं भी सबको अच्छा लगता था। 😊
🙈 वो जब यहाँ था तो हम 🔸 देखते ना थे उसको,
वो जा रहा है तो हम खिड़कियाँ बदलते हैं। 💓
💟 मेरे हाथ रोके हैं किसी ने, 🔸 वरना तेरी तबाही लिख दूँ,
तू कितना गिर चुका है, तेरी गहराई लिख दूँ। 🖤
🔹 अदब से की थी शुरुवात 💟 जिसने,
बिछड़ते वक्त जलील करके गया। 💘
💝 वो शख्स मेरे काफिले से बगावत 🥰 कर गया,
जंग जीतकर सल्तनत जिसके नाम करनी थी। 🔸
💘 जब जान प्यारी थी तो 🥰 दुश्मन बहुत थे,
अब मरने का शौक है तो कहीं कातिल नहीं मिलते। 💀
🥰 ताज्जुब उसे भी होगा, अजीब 🥰 आदमी है,
ज़हर भी पच गया, इश्क भी किया, जिंदा भी बच गया। 💪
🌹 बोझ थोड़ी होती है मोहब्बत 🥰 जनाब,
लेकिन झुका अच्छे अच्छों को देती है। 💘
💓 मोतियों सा पिरोया मोहब्बत को 🥰 मैने,
बस भूल इतनी सी हुई के धागा कच्चा चुन लिया मैने। 💔
🖤 ज़िंदगी बस जरूरतों का सफर रही 🥰 वरना,
हजार ट्रेन थी, और हम कहीं नहीं पहुँचे। 💘
💘 रानी बनने के लिए 👉मर्यादा की जरूरत 🥰 होती है,
वरना खूबसूरत चेहरों को महफिलों में नाचते देखा है। 💝
🔸 ए खुदा वो मुझे मिले या ना 🥰 मिले,
पर उसे वो ना मिले, जो उसे दर्द दे। 🖤
🩵 ये जो सबसे निगाहें फेर लेता 🥰 हूँ,
ये मेरा ग़म है, मेरा गुरुर नहीं। ♥
🥳 एक उम्र गुजारेंगे तेरे 🔸 बगैर,
और मर जायेंगे। 💔
🔹 मुद्दतों बाद भी नहीं मिलते हैं हम 🥰 जैसे लोग,
तुम्हारे हाथ क्या लगे, आम ही समझ लिए। 💘
💝 रोना होगा तुम्हें भी एक 🥰 दिन,
अपनी हालत कुछ ऐसे बिगाड़ लूंगा मैं। 🩷
💓 जरा देखो तो दरवाज़े पे दस्तक 🔸 कौन देता है,
मोहब्बत हो तो कह देना, यहाँ हम नहीं रहते। 🖤
💘 जो गहन प्रेम में 🥰 उतरेगा,
वो मौन हो जायेगा। 🤐
💞 उन पंछियों 👉को कैद में रखना 🥰 आदत नहीं हमारी,
जो दिल के पिंजरे में रहकर गैरो के साथ उड़ते हैं। 🔸
💘 और फिर वो लड़का तिनका तिनका 🥰 बिखर गया,
जिसे नाज़ था अपने सब्र पर। 🥺
🩷 किनारे पर खड़े लोग क्या 🥰 जानें,
डूबने वालों ने किस-किस को पुकारा होगा। 🖤
💘 मोहब्बत की कश्ती है सोच समझ कर 🥰 सवार होना दोस्त,
जब चलती है तो सहारा नहीं, जब डूबती है तो किनारा नहीं। 🥺
💔 तरस आता है खुद पर, कि किसी 🔸 निभाने वाले के हाथ भी ना सौंप सके। 💓
💝 रोता तो वो है जो लिखता 🥰 है,
पढ़ने वाले तो बस वाह-वाह करते हैं। 📖
💘 नींद से क्या शिकवा जो 🥰 आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता। 🩷
💟 ये रात भी क्या रात है, हर रात में तेरी 🥰 याद है,
जिस रात मैं तेरी याद नहीं, वो रात मुझे याद नहीं। ❤️