दोस्तो आज की हमारी पोस्ट उनके लिए है जो अपनी Sister सबसे प्यारी बहन मानते है अगर आपकी जिंदगी में भी एक प्यारी बहन है, तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। यहाँ हम लाए हैं दिल को छू लेने वाली और प्यार से भरी Sister Shayari in Hindi, जो बहन के लिए आपके प्यार, सम्मान और भावनाओं को बयां करती हैं। साथ ही आपको मिलेंगी HD Sister Shayari Images, जिन्हें आप Instagram, Facebook और WhatsApp Status पर शेयर करके अपनी बहन को स्पेशल फील करवा सकते हैं।
Sister Shayari in Hindi
👫 दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता 🤝 भाई बहन का होता है,
👧 बहन रोने लगती है 😢 जब भाई के साथ कुछ बुरा होता है 💔।
😜 भाई कितने भी तंग करे sister को 😖,
लेकिन 💘 सिस्टर की जान होते हैं भाई 👦।
🌟 खुश नसीब होती हैं वो बहन 😇,
जिनके पास 🙏 ख्याल रखने वाला भाई होता है ।
💪 बड़ी बड़ी मुसीबतों से लड़ जाती है ⚔️,
जब एक बहन 🧒 भाई के लिए जिद पर अड़ जाती है 👊।
💞 चाहे कुछ भी हो जाए 🕊️,
ये रहना-सहना ना बिछड़े 🥺,
किसी भाई से खुदा 💔 कोई बहन ना बिछड़े 🙏।
🧚♀️ मेरी छोटी बहन को इतनी खुशियाँ दे खुदा ✨,
हमेशा 😊 मुस्कुराती हुई दुनिया दे खुदा 🌍।
👩👦👦 ये मत पूछो कि बहन क्या होती है ❓,
बड़ी बहन छोटे भाई के लिए ❤️ माँ होती है।
🫶 ये खुशी हर एक छोटी बहन के ज़हन में रहती है 💖,
जिसकी जान अपनी बड़ी बहन के रहती है 👭।
📦 दूर चले जाने के बाद भी ✈️,
एक बहन ही होती है 💞 जिसका प्यार कभी कम नहीं होता 💓।
😢 उस बहन से पूछा रिश्तों की अहमियत 🤲,
जिसका बचपन कहीं और गुजरे और जीवन कहीं और 🌍।
👧 जिसने हर मोड़ पर मेरा साथ दिया ,
वो कोई और नहीं 👑 मेरी प्यारी बहन है ❤️।
🎉 हर त्योहार को हमारी जरूरत बनाया है 🪔,
बहनों ने ही घर को खूबसूरत बनाया है 🏡।
🥺 टूटे हुए बिखरे सपनों का क्या करे 💔,
बहना तेरे बिना अब इन अपनों का क्या करे 🤷♂️।
🚫 रिश्तों को कभी धोखा मत दीजिए 🙅♂️,
पसंद ना आए तो उन्हें पूर्ण विराम दीजिए 🔚।
🪓 किसी पेड़ के कटने का किस्सा न होता 🌳,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होता 🪵।
😌 जिंदगी में कुछ रास्ते सब्र के होते हैं 🚶♂️,
और कुछ सबक के 📖।
😶🌫️ जहां कुछ ना कर सको ✋,
वहां सब्र कर लो 🧘♂️।
🌍 ऐसा लगता है पूरी दुनिया कहीं जाना चाहती है ✈️,
जो जहां है वो वहां 😕 खुश क्यों नहीं?
🤔 जो इस दुनिया में नहीं मिलते 🫥,
वो कहाँ मिलते हैं जनाब 🤷♂️,
यही सोचकर खुदा ने एक दुनिया बनाई ✨
जिसे कहते हैं ख्वाब 💤।
लिबास से तय मत करो मेरी हैसियत ,
अभी कफ़न ओढ़ तू तो
कंधे पर उठाए फिरोगे ।