दोस्तो आज की हमारी पोस्ट उन हसीन लम्हों के लिए है जो मौसम के साथ बदलते हैं कभी रूमानी बारिश, तो कभी उदासी भरी ठंडी हवाएं। अगर आप भी बदलते मौसम के साथ शायरी लिखना चाहते हैं, तो ये पोस्ट आपके दिल को जरूर छू जाएगी यहाँ हम आपके लिए लाए हैं दिल को सुकून देने वाली और एहसासों से भरी Mausam Shayari in Hindi, जो कभी आपकी मोहब्बत को बयां करेंगी तो कभी तन्हाई में साथ निभाएंगी साथ ही इस पोस्ट में आपको मिलेंगी HD Mausam Shayari Images, जिन्हें आप Instagram, Facebook और WhatsApp Status पर शेयर कर सकते हैं।
Mausam Shayari in Hindi मौसम पर शायरी
🥀 मंजर भी बेनूर थे, 💔
🌧️ और फिजाएं भी बेरंग थी, 🥀
🌦️ तुम्हारी याद आई और मौसम सुहाने हो गए। ☁️
🌧️ इस तरह भीगे हम तेरी बारिश में, ☔
😢 के खुश्क मौसम में भी तेरे एहसास है। 💞
🌬️ कभी करीब तो कभी बहुत दूर होते है, 💫
🌧️ ये मोहब्बत के भी मौसम अजीब होते है। 💔
🌇 ढलने लगी थी शाम के तुम याद आ गए, 🌙
😴 फिर यूं हुआ के रात बहुत देर तक चली। 🌌
🌧️ मुझे फ़ुर्शत हु कहा है के मौसम सुहाना देखूं, ☁️
😓 आप की याद से निकलूं तो ज़माना देखूं। 💭
🌤️ मौसम ए मिज़ाज, गुलज़ार कर गए, 😍
🌹 उफ्फ वो मुस्कुराए, कर्जदार कर गए। 💞
🌦️ जितने हम उन्हें देखने को तरसते हैं, 😔
🌧️ उससे कहीं ज्यादा तो बदल बरसते है। 💧
🌧️ एक तो बादल बिना मौसम बरसाते रहे, 🌫️
😢 दूसरे हम जो तुझे देखने को तराशते रहे। 💔
🌌 कोई आशिक भी ना रोया हो इतना, 😭
🌙 अपने महसूब से बिछड़ने के बाद, 🌧️
💔 जितना ये आसमान तो रहा है बिना किसी चांद के। 🥀
🌧️ बारिश ओर मौसम दोनो ही यादगार होते है, ☔
🌹 बारिश मै जिस्म भीगता है और मोहब्बत में आंखे। 😢
🌧️ ए बारिश जरा थम के बरस, ☁️
👫 जब मेरा दोस्त आ जाए तो जम के बरस, 🌦️
😇 पहले ना बरस कि वो आ ना सके,
🌊 फिर इतना बरस की वह जा ना सके। 💞
🌫️ मैं आखिर कौनसा मौसम तुम्हारे नाम कर दूँ, 🌧️
⏳ यहां हर मौसम को गुज़र जाने की जल्दी है। 💔
❄️ मौसम जो ज़रा सर्द हुआ, 🥶
💔 फिर वही पुराना दर्द हुआ। 🥀
🌬️ जो मौसम गुज़र गए, 😞
💔 उन्हें क्या पता, यादों का बोझ कितना भारी होता है। 😢
🌦️ हज़ार बार ये मौसम बदल गया लेकिन, ☁️
💔 हमारी उनसे बिछड़ने की वो तारीख ना बदली। 📅
🌥️ फ़िर कहा अपने मौसम सुहाने हुए, 🥀
💔 हमे उनसे बिछड़े ज़माने हुए। 🕰️
🌧️ बदलते मौसम के साथ लोग भी बदल जाते है, 😞
💔 पर मौसम फिर से लौट आते है, मगर लोग नहीं। 🥀
🌆 तेरा शहर भी तेरी तरह निकला, 💫
💔 बेवफा होकर भी खूब रौशन। 🌃
😔 हम बदल नहीं सके तेरे लिए, 💞
🌧️ मगर बदल गए है तेरी वजह से। 💔
📞 दिल बहुत करता है के तुमसे बात करूं, 💬
😢 लेकिन दिल की ही ख्वाइश है के शुरुआत तुम करो। 🥀
🌙 दूर होकर भी पास हो तुम, 💓
💖 एक अलग सा एहसास हो तुम। 💫
🌇 मेरे ही आसमा का रंग है ऐसा, 🌫️
💔 या शाम कहीं ओर भी उदास है। 🥀
🌦️ कितना भी बदल जा तू मौसम, 😔
💔 इंसान से ज्यादा बदलने का हुनर नहीं है तुझमें। ❌
🌬️ मौसम से सीखा है मैने बदलना, ☁️
💔 अगर मैं बदलू तो दोष कुदरत को देना। 🌏
🌧️ मौसम की मिसाल दू या तुम्हारी, 💞
❓ कोई पूछ बैठा है बदलना किसको कहते है। 🤷♂️
☁️ कोई मौसम होता तो बयां कर देता मैं, 💫
💔 उनके हुस्न को बयां करना मेरे बस्की बात नहीं। 🌸
🌬️ फितरत ही कुछ ऐसी है इस जहान की, 🥀
💔 यहां तो बदल तक रंग बदलते हैं।🥀
🌥️ है बहुत अंधेरा अब सूरज निकलना चाहिए, ☀️
🌧️ जिस तरह से भी हो ये मौसम बदलना चाहिए। 💫
💨 ए मौसम कैसी है ये तेरी बेवफाई, 💔
😢 परायों की याद को मिटाना था,
🌧️ तूने तो अपनों की ही करदी सफाई। 🥀
📚 अच्छी किताबें और अच्छे लोग, 💡
💭 तुरंत समंझ नहीं आते इन्हें पढ़ना पड़ता है। 🤓
🌬️ हवा तो रात दिन चलती रहेगी, 🌌
🕯️ ये शम्मा रात भर जलती रहेगी, 🥀
🕰️ अब ये मुमकिन नहीं वो लौट आए,
💔 ज़िन्दगी बस यूंही चलती रहेगी। 😞