दोस्तो आज की हमारी पोस्ट उनके लिए है जो mahadev के भक्त है, अगर आप भी महादेव के भक है तो ये पोस्ट आपके लिए लिखी है। यहाँ हम लेकर आए हैं Mahadev Shayari in Hindi, साथ ही आपको मिलेंगी HD Mahadev Shayari Images, जिन्हें आप Instagram, Facebook और WhatsApp Status पर शेयर करके दुनिया को दिखा सकते है की आप महादेव के बड़े भक्त है।
Mahadev Shayari in Hindi
🔱 कैसे कोई किस्सा लिख दू,
महादेव तो 🙏 अनंत कहानी हैं। 💫
🕉️ तेरा दर हो, मेरा सर हो,
ये सिलसिला, 🥰 जिंदगी भर हो। 🙏
❤ महादेव तेरे बिना सब व्यर्थ है मेरा,
मैं बस एक शब्द हु, और तू 💫 अर्थ है मेरा। 🔱
🌼 मुझे नहीं चाहिए वादा साथ जन्मों वाला,
बस तू मेरे हर कल में 🙏 रहना, आज की तरह। 💫
🔥 वक्त मेरा हो या ना हो,
मैं हर वक्त 💪 तेरा हूं। 🕉️
❤अब जैसा भी हु, संभाल लेना महादेव,
बहुत टूट कर 🙏 आप तक पहुंचा हूँ। ❤
🌸 मेरी मासूम सी जिंदगी में, महादेव आपका यूं आना,
जैसे खत्म होती सांसों में 💫 किसी का जान फूंक जाना। 🥰
🕉️ ज़िंदगी नही, आप जान हो मेरी,
भोलेनाथ आप 🙏 पहचान हो मेरी। 🔱
💔 दिल टूटना भी बहुत जरूरी है,
शंकर जी से 🙏 दिल लगाने के लिए। ❤
🥰 वो महीना ही बहुत पवन है,
जिसका नाम 🌸 सावन है। 💫
🙏 सावन में फिर यूं एक उम्मीद पाली है मैने,
बेलपत्र पर फिर एक 🥰 चिट्ठी डाली है मैने। 🔱
💫 बड़ी बरकत है महादेव तेरे इश्क में,
जबसे हुआ है 🙏 बढ़ता ही जा रहा है। 🌸
🕉️ हम तकदीर पर नही,
महादेव पर 💪 भरोसा रखते है। 🔱
😎 जो मुझे समझ न सका,
उसे हक़ है वो 🙏 मुझे बुरा समझे। 🕶️
🚩 हम दुनियां से अलग नहीं,
हमारी दुनियां ही 🌸 अलग है – जय श्री महाकाल – 🔱
💪 डर इसलिए नहीं लगता,
क्योंकि सर पर 🙏 हाथ महादेव का है। 🔥
🕉️ जब ठोकर खाकर भी ना गिरो,
तो समझ लेना, तुम्हारा 👣 हाथ महाकाल ने पकड़ रखा है। 🥰
💫 मिटाने के लिए लाख खड़े हैं,
मगर बचाने के लिए 🔱 महादेव खड़े हैं। 🙏
🥰 महादेव से अपना पुराना नाता है,
महादेव ही पिता, और 💫 महादेव ही माता है। 🕉️
🙏 तुझे पिता कहूं, अराध्य कहूं, या गुरु,
पालने वाला भी तू, और 🌸 संभालने वाला भी तू। 🔱
💀 चिता पर अंत शरीर का हुआ,
तेरे भक्त का 🙏 नहीं। 🕉️
🚩 गया था उज्जैन की गलियों में, महाकाल का दिल जीतने,
जब वापस आया तो 💫 अपना ही दिल लूटा आया। ❤
❤ बड़ी फुर्सत से तूने बनाया है मुझे,
और मैं तुझमें ही 🙏 मिट जाना चाहता हूँ। 🥰
🕉️ एक आपका साथ ही चाहिए महादेव,
पूरी कायनात की 🙌 हमें क्या जरूरत। 🔱
🌊 जो तैरते तैरते भी डूब गए, जिन्हें खुद पर गुमान था,
वो डूबते डूबते भी 🙏 तैर गए, जिन पर तू मेहरबान था। 💫
👣 जब सारी दुनिया बदल जाए,
तब महादेव के 🥰 चरणों में सुकून पाया। 🔱
🔥 मैं नहीं मानता कि कोई संकट बड़ा है,
क्योंकि मेरे साथ 🙏 मेरा रक्षक खड़ा है। 🕉️
🕉️ वक्त जरूर बदलता है,
अगर उम्मीद महाकाल 🙏 से हो। 🔥
❤ फर्क में रहोगे तो खुद जलोगे,
बेफिक्र रहोगे तो दुनियां 🙌 जलेगी। – जय श्री महाकाल – 🔱
🌼 कब का खत्म हो जाता खेल मेरा,
अगर साथ ना देते 🙏 महादेव मेरा। 💪
🕉️ ए मेरे महाकाल, बुरा कैसे कह दूं वक्त को,
यही तो सबकी 🙏 असलियत बताता है। 🔥
💫 कोई तो है मेरे अंदर मुझको संभाले हुए,
कि बेकार होकर भी 🙌 बेकरार हूं मैं। 🥰
💕 हम अपने नसीब से लड़ रहे हैं महादेव,
कभी हार जाएं तो 🙏 आप संभाल लेना। 🔱
🕉️ इतना काबिल नहीं हूँ मैं बाबा,
जितनी आप मेरी 🙌 परीक्षा ले रहे हो। 🌼
🙏 लोगों ने रंग बदले,
आप वक्त 💫 बदल देना मेरे महादेव। 🔱
⚖️ कोई वकालत नहीं चलती जमीन वालों की,
जब फैसला महादेव 🥰 करते हैं। 🔥
💪 वक्त कितना भी बुरा हो,
हमें जो करना है वो 🙌 करके रहेंगे। 🕉️
💫 जितना है उतना काफी है,
अगर साथ महादेव 🌸 का हो। 🙏
🌼 स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महाकाल 🥰 का वंदन करते हैं। 🔱
🕉️ जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ 🙏 ॐ नमः शिवाय। 🔥
🥰 जिस जगह महादेव का निवास है,
वो जगह स्वर्ग से भी 🙌 खास है। 🔱
💫 भाग्य के द्वार खुल जाते हैं उसके,
महादेव साथ 🌸 खड़े रहते हैं जिसके। 🙏
🔥 परवाह नहीं ज़माना खिलाफ रहे,
बस दुआ करना महादेव 🙏 हमेशा साथ रहे। 🕉️
🙏 ईश्वर की शरण में निस्वार्थ जाइए,
वो सब जानते हैं 🥰 आपको क्या चाहिए। 💫
💕 दिल सच्चा, कर्म अच्छा,
बाकी जो महादेव की 🙏 इच्छा। 🔱
📜 सोचना ही है तो कमाने की सोचो,
ज़माने की नहीं 🕶️ महादेव के नाम से जियो। 🔥
💔 रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन 🥰 को भाया, महादेव तेरा द्वार। 🕉️
💕 ज़माना तो कुछ और ही माने,
इस मन की पीड़ा 🙏 सिर्फ महादेव ही जाने। 💫
🕉️ तेरे सिवा कौन समा सकता है इस दिल में,
रूह भी गिरवी 🥰 रख दी महादेव तेरी चाहत में। 🔱