दोस्तो आज की हमारी पोस्ट उन लोगो के लिए है जो इश्क़ में डूबे हैं, जिन्हें मोहब्बत ने जीना सिखाया है अगर आप भी किसी से सच्चा इश्क़ करते हैं, तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। यहाँ हमने आपके लिए पेश की है बेहद हसीन और दिल छू जाने वाली Ishq Shayari in Hindi, जो आपके प्यार की गहराई को और भी खूबसूरत बना देंगी। साथ ही आपको मिलेंगी Ishq Shayari Images, जिन्हें आप Instagram, Facebook और WhatsApp Status पर शेयर करके अपने इश्क़ का इज़हार कर सकते हैं।
Ishq Shayari in HIndi इश्क़ पर शायरी
💖 तू खास थी और खास रहेगी,
तू नही तो क्या हुआ 💕 😘 तेरी तस्वीर हमेशा मेरे पास रहेगी। 🩷
💔 तूने देखा ही नहीं छोड़ कर जाने वाले,
किस कद्र रोते रह जाते हैं 💓 चाहने वाले। 😢
🥺 मन की ये बेचैनी, शब्दों का मौन,
आंखों की ये विरानी 💖 तुम बिन समझे कौन। 💔
💘 हर परेशानी में सबसे पहले,
तुम्हे बात करने का 💞 दिल करता है। 😊
💗 तुमको महसूस करना ही इश्क है,
छूकर तो मैंने भगवान को 💓 भी नहीं देखा। 🙏
💝 किसी को तो रास आयेंगे हम भी,
ये दिल बेघर तो नहीं 💕 😘 होगा। 🩷
💔 मेरी आंखों से पूछो क्या है बेबसी,
इन्हें तेरे सिवा कोई 💗 अच्छा नहीं लगता। 😔
📖 खैर पूरी किताब तो नहीं,
पर खुश हूँ जिंदगी में कुछ पन्ने 💖 तुम्हारे नाम के भी हैं। 💓
💔 उसे मोहब्बत किसी और से थी,
बस मेरा शिद्दत से चाहना 💞 पसंद था उसे। 😞
😇 महंगा पढ़ जायेगा तुम्हे मुझसे इश्क,
मुझे तोहफे में 💝 वक्त चाहिए जनाब। 💕 😘
💓 जिंदगी में कुछ खास नहीं,
जो खास हैं वो 💔 पास नहीं। 🥺
😢 दर्द दर्द ही रहा,
सीधा भी लिखा, 💗 उल्टा भी लिखा। 💔
🗡️ मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,
शौक से मर ना जाऊं तो 💓 बेवफा कहना। 😞
💔 तेरी चौखट से सिर उठ जाऊं तो बेवफा कहना,
तेरे सिवा किसी और को 💘 चाहूं तो बेवफा कहना। 💔
😓 जिस शख्स की गलती, गलती ना लगे,
उस मनहूस को 💔 महबूब कहते हैं। 🩷
💔 तुम्हारी मजबूरियां तुम्हें मुबारक,
मेरी नज़र में तुम 💔 धोखेबाज़ हो, बात ख़त्म। 😞
💕 😘 जो बिना बोले हमें समझ लें,
ऐसे लोग 💗 किस्मत से मिलते हैं। 😊
💬 कई सारे मजाक सिर्फ मजाक नहीं होते,
बल्कि चतुराई से कहे गए 💖 सच होते हैं। 💫
💔 बिखरने पर नहीं संभाल पाऊंगा खुद को,
मेरा पत्थर होना 💓 मजबूरी ही समझो। 😢
😇 जाइए अच्छे की तलाश कीजिए,
हम बुरे हैं 💔 हमें माफ कीजिए। 💝
💞 अच्छा है ये दिल अंदर होता है,
बाहर होता तो हमेशा 💔 पट्टी में लिपटा होता। 😟
मशहूर हुए वो जो कभी काबिल ना थे,
और मंज़िल भी उन्हें मिली 💗 जो दौड़ में शामिल ना थे। 💔
💘 तुम मुझे इतने भूल जाना कि तुम जी सको,
मैं तुम्हें इतना 💞 याद रखूंगा कि मैं जी सकूं। 😢
💝 एक दोस्त ऐसा रक्खा है,
जो तस्वीर में कम 💕 😘 मुसीबत में ज़्यादा होता है। ❤️🔥
😏 छोड़ दी हमने बदमाशियां वरना,
तेरे जैसे कार्टून 💞 हम पेंसिल से मिटा देते थे। 😄
💸 ये शक्ल ये सूरत, सब कर्ज़े पर ले रखी है,
वक्त आने पर इन्हें भी 💔 तो लौटाना होगा। 😬
🌊 ठहर तालाब नहीं, मैं नदी की धारा हूँ,
वहीं-वहीं जीतूंगा, 💖 जहाँ-जहाँ हारा हूँ। 😇
💗 चलो साथ चलते हैं समंदर के किनारे,
किनारे पर ही देखेंगे 💘 किनारा कौन करता है। 🥰
😶🌫️ ये प्रेम, प्यार, इश्क, दोस्ती, मोहब्बत के,
एक-एक अक्षर 💔 विकलांग क्यों हैं। 😢
😇 कहीं तो मिलेंगे ही चाहे कितना बवाल हो जाए,
वैसे तो ना-उम्मीद हूं पर 💗 शायद कोई कमाल हो जाए। 💞