दोस्तो आज की हमारी पोस्ट उन के लिए है जो दर्द के रास्ते से गुजर रहे हैं, अगर आप भी अपने गहरे दर्द मे है तो ये पोस्ट आपके लिए लिखी है। यहाँ हम लेकर आए हैं Dard Bhari Shayari, साथ ही आपको मिलेंगी HD Dard Bhari Shayari Images, जिन्हें आप Instagram, Facebook और WhatsApp Status पर शेयर कर सकते हैं और अपने मन की बात को दर्द देने वालो तक पंहुचा सकते हैं।
Dard Bhari Shayari in Hindi दर्द शायरी
💔 एक शख्स की चाहत का अरमान रहा अक्सर,
जो जान कर भी सबकुछ 😔 अनजान रहा अक्सर। 🥀
😞 ये प्यार मोहब्बत का खेल भी है जाने कैसा,
जिसने भी वफ़ा की, 💔 उसे नुकसान रहा अक्सर। 😢
🥀 कोई वादा नहीं फिर भी इंतजार है,
जुदाई के बावजूद भी 😓 हमें तुमसे प्यार है। 💔
💔 पसंदीदा शख्स का ना मिलना ही,
उसे हमेशा खास बना 😞 कर रखता है। 🥀
😭 तू हमेशा कहती थी ना कि ख्याल नहीं रखता अपना,
देख आज तू ही मुझे 😢 इस बेखयाली में डाल गई। 💔
😔 प्यार तो हुआ,
लेकिन प्यार मेरा 💔 नहीं हुआ। 🥀
💔 क्या बताऊं तुझ पर कितना भरोसा जताया था,
शादी करूंगा तुझसे ये 😓 मैंने माँ को बताया था। 😢
😢 तू अगर छोड़ के जाने पे तुला है तो जा,
जान भी जिस्म से जाती है 😞 तो कब पूछती है। 💔
🥀 किसी को प्रेम की लत लगाकर मुँह फेर लेना,
मतलब उसकी हत्या करने 😔 बराबर है। 💔
💔 मुझे शौक-ए-शायरी, उसे शौक-ए-बेवफाई,
ना मैं पलट कर गया 😓 ना वो पलट कर आई। 😢
😭 मैं भूल जाता हूँ तुझे फिर भी ख्यालों में आती है तू,
खुली आँखों में आकर 🥀 ख्वाब दिखाती है तू, 💔
💔 वो जो रिश्ता ही नहीं अब क्यों निभाती है तू,
मेरी यादों में आकर 😞 मुझे क्यों रुलाती है तू। 😢
😢 कोई शरीफ़ नहीं होता दोस्त,
सबके अपने राज़ होते 💔 हैं। 🥀
😞 वो भी नए लोगों में मसरूफ़ हो गए,
हमने भी उन्हें याद 😔 दिलाना छोड़ दिया। 💔
🥀 वो लड़का जिसने भीख माँगी किसी के ठहर जाने की,
उसे फिर किसी के 😢 जाने का ग़म नहीं हुआ। 💔
💔 वो तो शायरों ने लफ़्ज़ों में सजा रखा है,
वरना मोहब्बत इतनी 😞 हसीन कहाँ है? 🥀
😓 हम जैसे लोगों के हिस्से में हमेशा,
सब्र, समझौते और 💔 दिलासे ही आते हैं। 😢
💔 कोई शिकायत नहीं हमें,
हम खुद जानते हैं 😔 कि हम किसी के लायक नहीं। 🥀
😭 ज़िंदगी भी स्टेशन की तरह है,
भीड़ तो बहुत है 💔 पर अपना कोई नहीं। 😢
💔 वो अपने ही होते हैं, जो लफ्जों से मार देते हैं,
वरना गैरों को क्या 😞 ख़बर, दिल किस बात से दुखता है? 🥀
😢 अकेलेपन से सीखी है, पर बात सच्ची है,
दिखावे की नज़दीकियों से, 😔 हकीकत की दूरी अच्छी है। 💔
🥀 दिलों में खोट है, जबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग 💔 दुनिया में यही व्यापार करते हैं। 😢
💔 जा अब शौक से बिखर जा ज़िंदगी,
संभलने की भी तो 😞 कोई हद होती है। 🥀
😓 हमने मौन स्वीकार कर लिया,
भले ही भीतर शोर ही 💔 शोर हो। 😢
💔 और फिर एक दिन मेरी आँखों ने भी मुझसे थक कर कह दिया,
“ख्वाब वो देखा कर 🥀 जो पूरे हो सकें, रोज़ रोज़ रोया नहीं जाता।” 😞
😢 कौन कहता है वो मेरे बिना तनहा होगा,
वो एक चिराग है, 💔 कहीं और जलता होगा। 😓
🥀 तूने इश्क़ में हद पार करा कर,
अंत में जाकर अपने 💔 बाप की इज्ज़त का ख्याल कर लिया। 😢
😔 यूँ ही नहीं काले घेरे आँखों के नीचे बढ़ रहे हैं,
हम आज भी घटित हुए 😓 उस हादसे से लड़ रहे हैं। 💔
💔 वो रस्ते जो पहले ही बदल दिए होते हमने,
तो आज इस मोड़ पर 😞 खड़े नहीं होते। 🥀
🥀 ज़ख़्म हज़ारों होंगे तो भी चलेगा,
बस माँ का हाथ 💔 सर पर होना चाहिए। 😢
💔 एक बार जो दिल टूट जाए,
वो जुड़ भी जाए तो 😔 आवाज़ करता है। 😞
😢 प्रेम में प्रतीक्षा की जाती है मोहतरमा,
हर जगह मुँह 💔 नहीं मारा जाता। 🥀