दोस्तो आज की हमारी पोस्ट उन के लिए है जिन्होंने सच्चा प्यार तो किया, लेकिन मुकम्मल न हो सके। अधूरी मोहब्बत वो एहसास है जो ज़िंदगी भर दिल में रह जाता है ना पूरी होती है, ना भुलाई जाती है। अगर आप भी किसी अधूरी मोहब्बत के दर्द से गुज़र रहे हैं तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। यहाँ हम लेकर आए हैं सबसे दर्दभरी, गहरी और सच्चे एहसासों से भरी Adhuri Mohabbat Shayari in Hindi, साथ ही, आपको मिलेंगी HD Adhuri Love Shayari Images, जिन्हें आप Instagram, Facebook और WhatsApp Status पर शेयर कर सकते हैं।
अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी 2 line
🌹 दिल को दिल ही रखा, 💔 बाजार नहीं होने दिया, 😔
🌙 और तेरे सिवा किसी और को, 💘 इस दिल का हकदार नहीं होने दिया। 😶
😴 तुम्हे क्या पता, 😢
🥀 तुम्हारे सोने के बाद कितना जागते हैं हम। 😔
💔 मुझे खोने से तो मेरे घर वाले नहीं डरते, 😶
😕 तुम तो वैसे भी नहीं डरोगी। 🥀
🕊 तुम अगर सुन पाते ठहर के, 😔
📖 तो मेरी पूरी कहानी तुम ही थे। 💓
📱 जिस दिन से पता चला कि अब तेरे कॉल नहीं आएगा, 😢
💾 उस दिन से हमने तेरा नंबर तेरे नाम से सेव कर लिया। 📴
😓 तेरे होकर भी तेरे ना हो पाए, 😔
💔 देख कितने ज्यादा बदनसीब हैं हम। 😞
🌑 मुझे रास आने लगी है तन्हाइयाँ मेरी, 😶
🕰 अब आप अपने वक़्त का अचार डालिए। 😐
💦 कुछ आंसुओं के साथ थम जाते हैं ज़िंदगी भर के साथ, 🥀
😴 कोई लेटा हुआ सोता रहता है, और जागता हुआ रोता रहता है। 😢
😣 हो सकता है मैं अब समझा लूं खुद को🥀
📝 मुमकिन है तुमसे ये मेरी आखिरी शिकायत हो। 🙏
📅 लौट कर आती हैं वो तारीखें, 🕰
💔 पर वो दिन लौट कर नहीं आते। 😞
⏳ पल भर भी ना मिला वो, ❣️
🥀 वो जो उम्र भर चाहिए था। 😔
😢 ज़िन्दगी में बहुत कुछ खो दिया,🥀
😓 अब तो बस ज़िंदगी ही बाकी रह गई है।😢
😵 चाहत, मोहब्बत — सबसे दिल भर गया है, 😔
🖤 ऐसा लगता है मुझमें कोई मर गया है। 💀
☠ मोह सदैव दुःख देता है। 😢
🌙 उतरा था चाँद हमारे आंगन में, 🌌
✨ मगर सितारों को गवारा ना था, 💫
🔥 हम तो सितारों से भी बगावत कर लेते, मगर चाँद ही हमारा ना था। 🌚
🚪 वो दिन जबसे तूने बोलना छोड़ा है, 😶
🏠 मुझसे सारी दीवारें बातें करती हैं। 😞
😢 तुम खाली होगे तो बताओगे हाल अपना, 🫂
👀 मैं भीड़ में भी सोचता रहता हूँ, कैसे हो तुम? 💔
🤔 कभी कभी सोचता हूँ, 😐
😢 मुझे सोचता होगा वो, 😵
😕 फिर ये सोचता हूँ — ये क्या सोच रहा हूँ मैं? 😩
👻 लावारिश फिरती रहती हैं वो आत्माएँ, 😢
😖 जो किसी पसंदीदा शख्स द्वारा ठुकरा दी जाती हैं। 💔
⚔ ज़ुल्म के सारे सितम हम पर यूँ आजमाए गए, 😔
🥀 ज़ुल्म भी हमने सहे और ज़ालिम भी हम ही कहलाए गए। 😓
👦🏻 ओर उसके बाद मैं बड़ा हो गया, 🥀
💔 तुमसे मोहब्बत मेरा आखिरी बचपना था। 😞
💘 तुमसे मोहब्बत ने मुझे बड़ा कर दिया, 😓
😎 वरना जिद तो आज भी वही बचपन वाली है। 💫
🥀 सिर्फ इतना प्यार कर, 😕
🥀 जितना तू सह सके, 😔
🚶♂ बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके। 😢
🥀 मारते वक्त भी लिखूंगा तुम्हारा नाम मैं अपनी हथेलियों पर, 🥀
🥀मोहतरमा, हम खाली हाथ जाने वालों में से नहीं हैं। 🔥
🤫 कौन किसका कितना है, 💬
😢 ये ज़िक्र से नहीं, फिक्र से पता चलता है। 🥀
🕰 समय मिलने पर बात करने, 🗣
💡 और समय निकाल कर बात करने में बहुत फर्क होता है। 😶
🧭 जिम्मेदारी की सबसे बड़ी खूबी ये है कि, 💪
🤝 ये आपको कभी बिगड़ने नहीं देती। 🌟
😢 बेरंग कर गई ज़िन्दगी को मेरी, 🥀
😓 खा गया मुझको तेरे ख्यालों का दुःख। 💔
📚 हर रोज़ इम्तिहान से गुज़ारा तो मैं गया, 😢
😢 तेरा तो कुछ गया नहीं, मारा तो मैं गया। 🥀
😢 नाजुक लगते थे कुछ हसीन लोग, 😢
👊 वास्ता पड़ा तो पत्थर निकले। 😞
😌 जब तक खुद पे ना गुज़रे, 🥀
🙄 एहसास और जज़्बात मज़ाक ही लगते हैं। 😑
💢 मैंने जी कर गुज़ारा है वो लम्हा, 😰
🔗 जहाँ लोग उलझ कर दम तोड़ देते हैं। 🥀
🙈 तुझे नज़र कभी ना आऊं, 💔
😔 इतना भी दूर ना कर, 😩
🙃 पूरी तरह बदल जाऊं, इतना भी मजबूर ना कर। 😓
🙏 वो दुआओं में मांग कर भूल गया मुझे, 😓
😔 अब ये खुदा किसी का मुझे होने नहीं देता। 💔
🪦 जिंदगी मिली तो क्या मिली, 🥀
😒 बनकर बेवफा मिली, 😢
⚖ इतने मेरे गुनाह ना थे, जितनी मुझे सज़ा मिली। 🥀
📿 ओर फिर तेरे होते हुए मेरे “रब” 🥀
💔 मेरा दिल दुखाया गया। 😓
😭 लाज़मी था हमारा तबाह हो जाना यारों, 💘
🧎 हमने सुकून सजदे में नहीं, महबूब में ढूंढा। 🤍
💢 दर्द की भी एक अपनी अदा है, 💘
🩶 वो भी सहने वाले पर फिदा है। 😔
🫥 मुझे समझ में आ गया कि मोहब्बत क्या चीज़ है, 🥀
💔 जब तू मेरी नहीं रही और मैं किसी और का हुआ नहीं। 😞